logo

लर्निंग विद फेस्टिवल में बच्चे दिखा रहे है हुनर ।

चित्तौड़गढ़। गांधीनगर स्थित विशाल अकादमी विद्यालय में लर्निंग विद फेस्टिवल सप्ताह गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियों प्रतियोगी श्रृंखला के माध्यम विद्यार्थियो के मानसिक शारीरिक स्तर विकसित करने लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में विद्यालय निर्देशक बी डी कुमावत ने विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ाते हुए सह पाठयक्रम गतिविधियों का विद्यार्थी जीवन में महत्व बताया। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों के माध्यम से मूल्यवान जीवन कौशल सीख सकते है तथा नई रुचियों का पता लगा सकते है।
गतिविधियों की इस श्रृंखला में ड्राइंग और वर्णमाला बनो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया हुआ, जिसमे जूनियर वर्ग में मीवान, भार्गवी, कशिश,भुवनेश, कविश, ऋषिराज विजेता रहे तथा सीनियर वर्ग युगांशी, हर्षिता, महक,सलोनी किशन विजेता रहे।
विद्यालय स्टाफ के निर्देशन में विद्यार्थी उत्साह से इन गतिविधियों में भाग ले रहे है और अभिभावक भी बच्चों का हौसला बढ़ा रहे है।
आगामी दिनों में वाद विवाद, प्रश्नोत्तरी जैसी गतिविधियों का आयोजन होना है।

1
20 views